नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गत 5 मार्च को रेवा सभा कक्ष में विधानसभा क्षेत्र 137 में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई।
अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 की व्यवस्था सुनिश्चित की गई । बैठक में बताया गया कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था पर न्यूनतम व्यय हो साथ ही मतदान केन्द्रों के रूट व्यवस्था व होम वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।