नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुहास एस ने सोमवार को सोहागपुर और पिपरिया में विधानसभा निर्वाचन सुव्यवस्थित, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए द्वितीय चरण में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स और मतदान दल के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वीवीपैट और ईव्हीएम मशीन की सूक्ष्म व विस्तार से जानकारी रखें। ताकि विधानसभा निर्वाचन सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके। विधानसभा निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए ईवीएम संबंधी बारीकी से जानकारी जरूरी है। मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान दलों को सामग्री वितरण, मतदान दिवस के दिन एजेंट अभिकर्ता की उपस्थिति, माकपोल प्रदर्शन, माकपोल की घोषणा, बीयू, सीयू, वीवीपैट के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान सोहागपुर में रिटर्निंग अधिकारी श्री बृजेन्द्र रावत और पिपरिया में रिटर्निंग अधिकारी संतोष कुमार तिवारी उपस्थित रहें।