नर्मदापुरम। सभी विभागीय प्रमुख सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामन्य की शिकायतों का निराकरण गंभीरता से किया जाए। आवेदकों से चर्चा कर उनकी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक समाधान कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, नगरपालिका, लोकनिर्माण विभाग, कृषि, जनजातीय कार्य आदि विभागों को शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री मीना ने शिकायतों के निराकरण में सन्तोषजनक प्रगति न करने वाले विभागों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। अच्छा कार्य करने वाले विभागों को भी और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।