जिला अधिकारियों के साथ बाल अधिकारों के संबंध में की समीक्षा
बैतूल। म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पाण्डेय गुरुवार को बैतूल प्रवास पर रहे। उन्होंने जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण कर संस्था में निवासरत सभी बालकों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिये। अभिनेत सर्किट हाउस में बाल संरक्षण से संबंधित सभी विभागों के जिला प्रमुखों की समीक्षा बैठक भी बुलायी। बैठक में माननीय सदस्य द्वारा छात्रावासों में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को चिन्हांकित करते हुए सभी छात्रावासों में गुड टच बेड-टच एवं बाल अधिकारों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये।
जिले में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निशुल्क जे.ई.ई, नीट की कोचिंग की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सहयोग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये। जिला श्रम पदाधिकारी को जिले में बाल श्रम की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में बाल कल्याण समिति बैतूल अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैतूल, जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल, जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग बैतूल, विशेष किशोर पुलिस इकाई बैतूल, जिला बाल संरक्षण इकाई बैतूल, के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

