जनसुनवाई में आए आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश

नर्मदापुरममंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आए 120 आवेदनों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई में ग्राम जमुनिया तहसील सोहागपुर वार्ड क्रं 16 के निवासी बालाराम आत्मज छोटेवीर द्वारा गरीबी रेखा के अंतर्गत राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया गया, साथ ही कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर फसल की बोवनी करने के लिए ग्राम बाबई खुर्द निवासी शकुन बाई पत्नी स्वर्गीय बालू ने जनसुनवाई में अपना आवेदन प्रस्तुत किया दोनों प्रकरणों के निराकरण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री सोजान सिंह रावत द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार अन्य आवेदनों के लिए भी उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। जनसुनवाई में डिप्‍टी कलेक्‍टर अनिल जैन, सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

About The Author