एफएलसी के दौरान पाई गई खराब ईव्हीएम/ व्हीव्हीपीएटी   मशीने भोपाल रवाना

नर्मदापुरम। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिले में एफएलसी के दौरान पाई गई ऐसी ईव्हीएम मशीने एवं व्हीव्हीपीएटी मशीने जो क्रियाशील नही पाई गई है उन्हें आज 27 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे जिले से गठित दल द्वारा जिला कार्यालय के तवा भवन स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस से विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों / प्रतिनिधियों के समक्ष जिला भोपाल रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एफएलसी के दौरान क्रियाशील पाई गई 19 बी.यू 33 सी.यू 31 वीवीपीएटी इस प्रकार कुल 83 मशीने एवं पोलिंग प्रक्रिया के दौरान खराब हुई 4 बी.यू 4 सी.यू तथा 12 वीवीपीएटी इस प्रकार कुल 20 मशीने भोपाल रवाना की गई है। उक्त प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित समस्त अधिकारी एवं समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About The Author