धारण अधिकार के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करें – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

नर्मदापुरम । कलेक्टर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राजस्व महा अभियान सहित अन्य राजस्व विषयों जैसे धारणाधिकार, फसल गिरदावरी, स्वामित्व योजना राजस्व वसूली आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

      बैठक मे 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के अंतर्गत बी1 वाचन आर.सी.एम.एस पोर्टल पर आमंत्रण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती,के प्रकरणों तथा समग्र ई.के.वाय.सी खसरा लिंकिंग आदि विषयों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा ई केवाईसी की समीक्षा कर समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वह इस संबंध में समस्त प्रकरणों को एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर उक्त कार्य सी.एस.सी एवं समस्त सी.ई.ओ जनपद के साथ मिलकर अभियान समाप्ति के पूर्व निराकृत करें।

      धारण अधिकार के प्रकरणों के विषय में सभी अनुविभागीय  अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि  आगामी तीन दिवसों में लंबित प्रकरणों को जांच कर उनका निराकरण करें साथ ही साथ स्वामित्व योजना के अंतर्गत सर्वे आफ इंडिया में नक्शा जमा करने के लिए पुख्ता कार्य योजना बनाएं तथा अभिलेख प्रकाशन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए। ग्राउंड ट्रुथिंग से लेकर अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

      सुश्री मीना द्वारा राजस्व वसूली की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई एवं शासन द्वारा जिले के लिए निर्धारित वसूली लक्ष्यों के अनुरूप वसूली किए जाने के  निर्देश समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए साथ ही साथ यह निर्देश भी दिए की ऐसे बकाएदारों की सूची बना कर कुर्की की कार्यवाही करें जो डिफाल्टर श्रेणी में आते हो।

      कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा निर्देशित किया गया है की मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण  के प्रकरणों में नियम अनुसार कार्यवाही निरंतर जारी रखें एवं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी को भी अनावश्यक परेशानी ना हो। बैठक में जिन राजस्व अधिकारियों की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर  देवेंद्र कुमार सिंह सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

About The Author