98 पैक्स समितियों को गो-लाइव करने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

नर्मदापुरम । प्रमुख सचिव, सहकारिता के पैक्स कंप्यूटराईजेशन योजना के आगामी चरण में सॉफ्टवेयर का हेण्ड्स-ऑन प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र, जिला नर्मदापुरम में दिये जाने के निर्देशों के पालन में कलेक्टर, जिला नर्मदापुरम के निर्देशन में एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक की उपस्थिति में 20 एवं 21 फरवरी 2024 को जिला नर्मदापुरम की 98 पैक्स समितियों को गो-लाइव करने के लिए प्रशिक्षण अतिशय कम्पनी के डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर ओमनारायण सराठे द्वारा दिया गया। सभी 98 समितियां गो-लाइव की स्थिति में हैं, शीघ्र ही समितियों में ऑनलाइन कार्य प्रारम्भ होगा।

      जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई कि सहकारी समितियों के कंप्यूटराईजेशन होने से जहां एक ओर पैक्स के संचालन की दक्षता में वृद्धि, कृषि ऋणों का शीघ्र वितरण, लेखांकन में पारदर्शिता होगी वहीं दूसरी ओर किसानों के बीच पैक्स के कामकाज में विश्वसनीयता बढ़ेगी तथा सहकारी समितियों में समरूप लेखांकन प्रणाली भी लागू हो सकेगी।

About The Author