मालखेड़ी रेशम केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
नर्मदापुरम । जिले में रेशम के प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव तैयार करें। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बुधवार को जिले के मालाखेड़ी स्थित रेशम केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला रेशम अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने रेशम बनाने की प्रक्रिया, रेशम बुनाई के पूर्व ट्विस्टिंग , मूलबरी और तसर रेशम के प्रोडक्शन इत्यादि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला रेशम अधिकारी रविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।