छात्र-छात्राओं को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर आधारित विषय में जानकारी दी गई

नर्मदापुरम। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर आधारित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक शासन के निर्देश अनुसार कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में 24 सितम्‍बर को शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में कचरा संग्रहण एवं प्रथाकीयकरण के विषय में छात्रों से बात संवाद कार्यक्रम तथा उन्हें कचरे के प्रकार गीला कचरा, सूखा कचरा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कचरे जैसे इलेक्ट्रॉनिक कचरा,चिकित्सा कचरा, हरा कचरा, खतरनाक अपशिष्ट, औद्योगिक गैर खतरनाक अपशिष्ट, कृषि और पशु अपशिष्ट, सेनेटरी बेस्ट आदि कचरे के विषय में जानकारी दी गई तथा उन्हें किस प्रकार पृथक पृथक रखना चाहिए बताया गया। छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए गए, उक्त संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय बनखेड़ी के प्रोफेसर डॉ अजय कौशिक, डॉ सविता शिवहरे, डॉ जगत बामनिया, डॉ नंदलाल, डॉ सुहाना गुप्ता सहित संदीप सोनी ,दीपक ,सुनील के साथ संतोष रघुवंशी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बनखेड़ी सहित, निकाय कर्मचारी राजस्व प्रभारी अरविन्द सराठे, राजेश उरहा,गुलाब साहू स्वछता प्रभारी मनोज परते, इरशाद खान, राकेश पटेल विनीत राकेश मनीष रघुवंशी समस्त कर्मचारी सहित उपस्थित रहे।

About The Author