राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत 7 दिवसीय आवासीय शिविर का हुआ समापन

नर्मदापुरम शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय नर्दापुरम की एनएसएस इकाई के 7 दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में एवं शिविर नायक पूजा गोस्वामी एवं शहनायक शिवानी धुर्वे के सहयोग से नियमित दिनचर्या के अंतर्गत प्रभात फेरी निकाली गई और परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव के मुख्य चौराहा पर साफ सफाई की गई और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय आवासीय शिविर के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि डॉ. हंसा व्यास, विशेष अतिथि बाबा प्रसाद दास, शिवमंगल सिंह चौहान एडवोकेट, डॉ डी.एस. खत्री जिला संगठक ने सम्माननीय मंच पर अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की।

      कार्यक्रम के समापन अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं लक्ष्य गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का स्वागत लोक सांस्कृतिक परंपरा के द्वारा गोंडी नृत्य एवं गीत गाते हुए ढोलक बजाते हुए किया गया।

      इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्राओं में अनुशासन सेवा भाव की भावना जागृत हुई है। छात्राओं द्वारा ग्राम में बहुत अच्छे कार्य किए गए हैं एवं इनमें और बहुत अच्छे कार्य करने की क्षमता है। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को आगे भी इसी तरह से प्रेरित करने हेतु मार्गदर्शन दिया।

      मुख्य अतिथि डॉ. हंसा व्यास ने स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के माध्यम से हम अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं ।

नर्मदा आश्रम के बाबा प्रसाद दास जी द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र के साथ सामुदायिक सेवा के उद्देश्य को पूर्ण करने का कार्य इन 7 दिवसों में स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया जिससे ग्राम डोंगरवाड़ा में एक परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है। समाजसेवी एवं एडवोकेट श्री शिवमंगल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ समाज के प्रति भी छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिससे सशक्त और मजबूत समाज की स्थापना हो सकेगी।

      इन 7 दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम के सफलतापूर्वक नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं द्वारा कार्य को अंजाम दिया गया एवम शिविर दर्पण नवयुग समूह द्वारा अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मूल्यांकन के आधार पर अनुशासित स्वयंसेविका रजनी लोखंडे, मिस कैंपर दुर्गा सूर्यवंशी, ऑलराउंडर प्रार्थना बरकड़े, एक्टिव पर्सन लक्ष्मी सूर्यवंशी, साइलेंट वर्कर डोली पवार, नई सोच नई उड़ान मीरा चौहान, को मेडल एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। विभिन्न साहित्यिक दिवसों की साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन में रैली, पोस्टर, सद्भावना समूह, नुक्कड़ नाटक, आवाहन समूह, बेस्ट ग्रुप लक्ष्य समूह, भोजन व्यवस्था, जय जगत समूह को दिया गया।

गीत गायन में प्रथम कीर्ति कीर, द्वितीय शिवानी चौरे, तृतीय नेहा कुशराम, एकल नृत्य में प्रथम प्रियंका मरकाम, द्वितीय सुनीता कलमें, तृतीय संजना नायर, तात्कालिक भाषण में प्रथम दुर्गा अहिरवार, द्वितीय नेहा कहार, तृतीय तनुश्री तिलवारिया ने प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं  मंच संचालन कु. पूजा गोस्वामी ने किया आभार कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती किरण विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

      डोंगरवाड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर में ग्राम के सरपंच माखन कीर का विशेष योगदान रहा। ग्रामवासी रामभरोस जी ने भी शिविर के दौरान अपना सहयोग दिया। महाविद्यालय की शिक्षिका कुमारी सौम्या चौहान का भी राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर में विशेष योगदान एवं मार्गदर्शन रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. कंचन ठाकुर, डॉ.रागिनी सिकरवार, डॉ घनश्याम डहेरिया, रफीक अली, डॉ रीना मालवीय, श्रीमती अंकिता तिवारी, कुमारी श्वेता वर्मा, कुमारी कनक, ग्रामवासी स्कूली छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी, सहायिका कार्यकर्ता, ग्राम छात्रा चंद्रिका आदि उपस्थित रहे।

About The Author