सभी एसडीएम एवं तहसीलदार नियमित रूप से कोर्ट लगाये

15 जून तक मूंग की गिरदावरी एवं सत्यापन का कार्य संपन्न किया जाए – कलेक्टर

नर्मदापुरम। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार नियमित रूप से कोर्ट लगाये साथ ही  कोर्ट में लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार सप्ताह में चार दिन अपने अनुभाग का भ्रमण भी करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना ने राजस्व विभाग को अधिकारियों की बैठक में दिए।

      कलेक्टर ने निर्देश दिए की 15 जून तक मूंग की गिरदावरी एवं सत्यापन का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। किसानों की केवाईसी प्राथमिकता से कराई जाए। कलेक्टर ने बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।

      कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह गांवो के नक्शे का प्रकाशन प्राथमिकता से कराए।  उन्होंने शेष रह गए गांवो के नक्शे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी  तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह गांव के नक्शे का प्रथम एवं द्वितीय प्रकाशन प्राथमिकता से कराए। कलेक्टर ने कहां की आरो एंट्री में कुछ तहसीलों को विशेष फोकस करने की आवश्यकता है। सभी अधिकारी विशेष रूप से मेहनत करें।

      कलेक्टर ने विस्थापित ग्रामों की भी समीक्षा की और कहा कि विस्थापित ग्रामों में सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त रूप से प्रयास किए जाएं। उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए कैंप लगाने के  निर्देश दिए।

      बैठक में अपर कलेक्टर डीके सिंह, एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती नीता कोरी, एसडीएम पिपरिया  संतोष कुमार तिवारी, एसडीएम सिवनी मालवा श्रीमती सरोज परिहार, एसडीएम इटारसी प्रतिक राव, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर एवं सभी तहसीलदार उपस्थित थे।

About The Author