परमिट शर्तों के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही, 30 चालान से 42500 वसूले

नर्मदापुरमपरिवहन आयुक्त तथा कलेक्टर नर्मदापुरम के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभाग के जांच दल द्वारा पिपरिया मार्ग, इटारसी मार्ग तथा हरदा मार्ग पर सुबह से शाम तक जांच अभियान चलाते आचार संहिता में जारी नियमों के तहत निजी तथा यात्री वाहनों की तलाशी ली गई, तथा वाहनों के कागजात जांच करते हुए कमी पाए गए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई, जिनमे 1 यात्री बस MP09FA4422 टूरिस्ट बस  परमिट शर्तो का उल्लघंन करते हुए पिपरिया मार्ग पर संचालित पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई, अन्य वाहनों में ब्लैक फिल्म, हूटर, अनाधिकृत नाम प्लेट, फिटनेस, बीमा की जांच करते हुए 30 चालानों से 42500 हजार रुपए राजस्व वसूला गया    

आरटीओ श्रीमति निशा चौहान ने बताया की आरटीओ विभाग की अलग – अलग जांच टीम द्वारा दिन और रात्रि में वाहनों को जांच, तलाशी तथा चालानी कार्यवाही की जा रही है, जो आचार संहिता में लगातार जारी रहेगी, और अधिक नियमों में लापरवाही वाले वाहनों पर जप्ति की कार्यवाही की जाएगी, जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ बाबू – विजय श्रीवास्तव, लखन गौड़, सिपाही – राकेश चौरे, दीपक उपाध्याय, प्रदीप यादव, गोलू पटेल,सुनील मुदगल, उदयभान, कीर्ति वर्मा, हेमंत प्रजापति शामिल रहे।

About The Author