जनपद पंचायत माखन नगर में नुक्कड़ नाटक व मतदाता जागरूकता हेतु निकाली गई वाहन रैली
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह एवं स्वीप प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में नगर पालिका परिषद सिवनीमालवा द्वारा 1 नवंबर 2023 को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान एवं मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसी प्रकार स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जनपद पंचायत माखननगर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक व मतदाता जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली जनपद पंचायत माखन नगर से शुरू होकर कम मतदान प्रतिशत वाली ग्राम पंचायत मानागाव, मोहगांव, महेंद्रवाड़ी व खारदा होते हुए जनपद पंचायत माखन नगर वापस पहुंची।