नर्मदापुरम जिले के प्रत्येक मतदाता का आभारी – माधवदास अग्रवाल
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने भाजपा की प्रचंड जीत पर कहा कि मैं नर्मदापुरम जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता ओर सर्वसमाज की जनता का आभारी हूँ जिन्होनें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशीयों को आर्शीवाद देते हुए प्रचंड जीत के साथ विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी। इसके लिए में सभी मतदाताओं एंव पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा सीटों पर वरिष्ठ नेतृत्व एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्येक बूथ पर अपनी जीत दर्ज करायी और यह जनादेश 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता को उत्साहित करेंगी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय सुशासन एवं केन्द्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं एवं प्रधनामंत्री मोदी जी की गारंटी के साथ ही मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनाओं का आर्शीवाद भारतीय जनता पार्टी को मिला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा के नेतृत्व एवं कुशल रणनीतिकार श्री अमित शाह द्वारा दिये गये प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करते हुए बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र को प्रत्येक कार्यकर्ता ने संकल्प के साथ पूरा किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल साबित हुए सत्ता की राह के सफल रणनीतिकार
जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि श्री माधवदास अग्रवाल के भाजपा संगठन के प्रति समर्पण और कुशलता को ध्यान में रखते हुए जब से जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है तब से संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने सत्ता और संगठन के बीच एक सेतु का काम किया है। उन्होंने हर मोर्चे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। चाहे वह वैश्विक महामारी कोरोना काल हो या नर्मदापुरम जिले के नगर पालिका, नगर परिषद, जनपद चुनाव हो सभी में श्री माधवदास अग्रवाल ने समर्पित कार्यकर्ता एवं इनके कुशल नेतृत्व में पार्टी ने विजयश्री प्राप्त की। इनके नेतृत्व संगठन को गढने का काम एवं बूथ मैनेजमेंट के कार्य को बखूबी निभाया है जिससे प्रदेश के टाप टेन जिलों में नर्मदापुरम का नाम हुआ है।