नर्मदापुरम/ गुरुवार को नर्मदापुरम के एसएनजी ग्राउंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता हेतु आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह के परिसंघ महिला शक्ति संकुल स्तरीय संघ एवं महा सागर संकुल स्तरीय संघ की महिलाओं के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया , जो काफी रोमांचक रहा टॉस करते समय महासागर संकुल स्तरीय संघ ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग चुनी और अच्छे रन बनाते हुए 10 ओवर में 114 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। महासागर की टीम के कप्तान संगीता बनवारी के द्वारा 9 चौके और दो छक्कों की मदद से रिकॉर्ड 62 रन बनाए गए।
महिला शक्ति संकुल स्तरीय टीम के द्वारा मात्र 74 रन बनाए गए। महिला शक्ति टीम की सरिता बरेले के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया उन्होंने 33 रन बनाए। इस मैच में महासागर टीम को प्रथम विजेता घोषित किया गया दोनों टीमों को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत सूत्रकार द्वारा शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। मैच की कमेंट्री जनपद पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक रामकुमार गोर एवं आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक दुर्गेश ठाकुर के द्वारा की गई। अंपायर के रूप में ऑपरेटर हिमांशु पवार ने अच्छी अंपायरिंग की मैच के स्कोर बोर्ड का पूरा लेखा-जोखा आजीविका मिशन की सहायक प्रबंधक श्रीमती नीरज सिंह परिहार एवं श्रीमती कविता पाठक के द्वारा किया गया। इस मैच में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था उन्होंने समूह की ड्रेस गुलाबी साड़ी में होने के बावजूद फील्डिंग कैचिंग रनिंग बोलिंग विकेट कीपिंग सभी बहुत अच्छी तरह से किया। दोनो टीमों ने पूरे जोश खरोश के साथ इस मैच को खेला जिसमें उपस्थित दर्शकों के द्वारा भरपूर आनंद लिया गया।