मतदाता ईवीएम से मतदान की कार्यप्रणाली को समझें :  उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह

जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का किया गया शुभारंभ

नर्मदापुरम। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में जिले के नागरिकों को ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी से मतदान एवं अपने मत के सत्यापन की प्रक्रिया से अवगत कराये जाने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाने के  लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन में बुधवार से जिला मुख्यालय एवं समस्त अनुविभागीय मुख्यालयों पर ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र प्रारम्भ किये गये।

      जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के भवन में कलेक्टर कोर्ट के सामने ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र का औपचारिक उद्घाटन देवेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग आफिसर वि०स० खण्ड कमांक 137-होशंगाबाद आशीष पाण्डे, तहसीलदार (शहरी) नर्मदापुरम देवशंकर धुर्वे, सी०एम०ओ, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम नवनीत पाण्डे, राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे,निर्वाचन पर्यवेक्षक नर्मदापुरम,  कैलाश दुबे, निर्वाचन प्रभारी वि०स० क्षेत्र कमांक 137-होशंगाबाद अमित श्रीवास्तव जिले के महाविद्यालयों के निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी, सदस्य एवं बडी संख्या में नव मतदाता सम्मिलित थे।

      प्रदर्शन केन्द्र के उदघाटन कार्यकम में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी से मनोहर बड़ानी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनोखी लाल राजोरिया एवं फेजान उल हक, बहुजन समाज पार्टी से सदाशिव खातरकर एवं रतन सिंह बकोरिया, आम आदमी पार्टी सेराजेन्द्र मालवीय भी उपस्थित रहें जिन्होने नव मतदाताओं के साथ छदम मतदान की प्रकिया में भाग लिया।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सभी ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा किये जाने तक प्रत्येक कार्यदिवस में कार्यालयीन समय में खुले रहेगें जिसमें आम मतदाता डमी अभ्यर्थियों में से किसी भी अभ्यर्थी को वोट देकर एवं व्हीव्हीपीएटी द्वारा प्रिंट की जाने वाली पेपर स्लिप को देखकर यह पुष्ठी कर सकेगा कि जिस अभ्यर्थी का बटन दबाकर वोट दिया गया है, उसी के नाम एवं चुनाव चिन्ह वाली स्लिप व्हीव्हीपीएटी द्वारा प्रिंट की जाती हैं।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त मतदाताओं से यह अपील की हैं कि वे अपने-अपने अनुविभाग मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर स्थापित किये गये ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में जाकर स्वंय छद्म मतदान करें एवं ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी से मतदान की कार्य प्रणाली को समझे ताकि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में वें अपने मताधिकार का स्वंतंत्र उपयोग कर सकें।

About The Author