जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने एफएलसी कार्य का किया अवलोकन

प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए निकाली गई ईवीएम मशीन

नर्मदापुरम। भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बेल) बेंगलुरू के इंजीनियरों द्वारा जिले में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस (गोडाउन) पहुँच कर एफएलसी (फ्रर्स्ट लेवल चेकिंग) प्रक्रिया का अवलोकन किया। एफएलसी कर रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेल के इंजीनियरों से ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी को लेकर चर्चा की। नोडल अधिकारी ईवीएम प्रबंधन ने 29 जनवरी से चल रहे ईवीएम की एफएलसी कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

      जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने इस दौरान राजनैतिक दलों की उपस्थिति में मॉक पोल कर ईवीएम संचालन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी देखी । कलेक्टर सुश्री मीना ने संबंधित अधिकारियों को एफएलसी के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

      इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री मनोहर बडानी, प्रतिनिधि इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री अनोखी लाल राजोरिया,प्रतिनिधि बहुजन समाज पार्टी श्री सदाशिव खातरकर एवं राम बाबू बारवे, प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी राजेन्द्र मालवीय तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी० के० सिंह, ईव्हीएम नोडल अधिकारी कुबेर सिंह मिर्धा, एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे, निर्वाचन सुपरवाईजर कैलाश दुबे तथा राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे उपस्थित रहें।

      जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने एफएलसी कार्य के निरीक्षण के दौरान उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से चर्चा की और उन्हें एफएलसी कार्य के दौरान नियमित उपस्थिति के लिए कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को एफएलसी के दौरान समय समय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करने के निर्देश भी दिए। 

ईवीएम मशीन के बारे में नवमतदाताओ को दी गई जानकारी

      भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में आज एफएलसी ओके ईवीएम मशीनों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए निकाली गई। जिसमें कलेक्टर कार्यलय में बनाए गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का नव मतदाताओं को भ्रमण कराया गया और ईवीएम मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।

About The Author