लोकसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग मोर्चे की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका : श्री शिवहरे  

आगामी कार्यक्रमों के लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की संभागीय बैठक हुई संपन्न
नर्मदापुरम। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की संभागीय बैठक गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत भारतमाता , डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी , पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से संभाग प्रभारी राजाराम शिवहरे , मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष रामनिवास गुर्जर , प्रदेश कार्यालय मंत्री अमित चौधरी ,भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव जायसवाल , जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी राजाराम शिवहरे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। हम सभी को पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव में जुटना है। नर्मदापुरम संभाग में पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है हमें इस वर्ग के बीच पहुंचकर हमारे बूथों पर पार्टी का 10 फीसदी वोट बढ़ाना है। हम यहां से संकल्प लेकर जाए की संभाग की दोनों लोकसभा सीट पर भाजपा को विजयश्री दिलाएंगे। केंद्र सरकार की ज्यादातर योजनाएं पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए बनी है। प्रदेश कोषाध्यक्ष रामनिवास गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विश्वकर्मा योजना का लाभ पिछड़ा वर्ग के लोगों तक हम पहुंचाने का काम करें। आने वाले दिनों में विश्वकर्मा योजना को लेकर प्रशासन कार्यशाला आयोजित करेगा इसमें हमें अपनी पिछड़ा वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस योजना का लाभ नीचे तक पहुंचाना ही अपना लक्ष्य होना चाहिए। पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कर्नाटक में पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन होना तय हुआ है जिसमें नर्मदापुरम संभाग से पदाधिकारी भी शामिल होंगे। आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए जिला बैठकों का आयोजन होगा। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपेश महोबे , राजा साहू, बैतूल जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी , हरदा जिलाध्यक्ष राधेश्याम गौर ,  विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव,  जनपद पंचायत अध्यक्ष, भूपेंद्र चौकसे,  जिला उपाध्यक्ष संजय रैकवार , जिला मंत्री उमेश चोलकर,  जिला कार्यालय मंत्री दौलत यादव, जिला महामंत्री  राम भाऊ , जिला सोसल मीडिया प्रभारी नितिन यादव, भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी , राजेश रैकवार, मंडल अध्यक्ष सुमित गौर , श्यामू पटेल , नीलेश सिन्हा , बसंत राव सिरके, आशीष संतोरे, शिवांशु सिंगारिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author