समाजसेवी सत्या चौहान ने परिक्रमा वासियो को किये कंबल दान

नर्मदापुरम। एक पहल संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी सत्या चौहान ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेकङो परिक्रमा वासियों एवं जरूरतमंदों को कंबल दान किए। श्री चौहान ने बताया कि हमारे द्वारा विगत 5 वर्षो से ठंड मे कंबल दान करने का शुभ कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही हमारी संस्था एक पहल द्वारा विगत 5 वर्षों से सेठानी घाट पर प्रत्येक अमावस्या एवं पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसादी वितरण भी की जा रही है। इस समय सदस्य पंडित लवलेश शर्मा ,विनय यादव ,विवेक चौकसे ,आयुष दुबे , अंकित बिल्लौरे प्रियांशु ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

About The Author