नर्मदापुरम विधायक डा सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर 09 हितग्राहियों को 01 लाख 12 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम विधायक डा सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा 09 हितग्राहियों के लिए कुल 01 लाख 12 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर वि.खं. नर्मदापुरम के रमेश तिवारी राजा मोहल्ला नर्मदापुरम को चिकित्‍सा सहायता के 25 हजार रूपये, वि.खं. इटारसी के हरीश मालवीय निवासी मालवीयगंज इटारसी को उपचार के लिए 20 हजार रूपये, गोर्वधन प्रजापति निवासी वार्ड क्र. 12 नगर इटारसी एवं सतीश दुबे निवासी पगारे की चाल गांधीनगर इटारसी को 15-15 हजार रूपये, वि.खं. नर्मदापुरम की सुश्री दीपाली वर्मा वार्ड क्र. 07 साकेत नगर नर्मदापुरम एवं श्रीमति शांति बाई मेनबोर्ड स्कूल के पास नर्मदापुरम को 10-10 हजार रूपये, श्रीमति ललिता तिवारी वार्ड क्र. 04 मंगलवारा नर्मदापुरम को 08 हजार रूपये, नीलेश लालवानी निवासी सिंधी कालोनी इटारसी को 05 हजार रूपये एवं श्रीमति हेमलता रैकवार निवासी पुराने चर्च के पास चैतन्य नगर इटारसी को 04 हजार रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति प्रदान की गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *