खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के लाइसेंस बनाने के बनखेड़ी में लगाया गया विशेष कैंप

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशानुसार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार ने शनिवार को नगरपालिका बनखेड़ी मे मांस, मछली, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के खाद्य लाइसेंस हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया , जिसमें नगरपालिका द्वारा 58 अनापत्ति प्रमाण पत्र मांस, मछली अंडा विक्रेताओं को जारी कर लाइसेंस आवेदन करवाए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार  द्वारा  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत खाद्य लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन  हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी कर तुरंत लाइसेंस जारी किए जा रहे है इसके अतिरिक्त साफ सफाई के लिए निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि कैंप के बाद भी लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया चालू है सभी खाद्य व्यवसायीयो से अपेक्षा है की वे एमपी ऑनलाइन से आवेदन कर अपने खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन बनवा सकते है। केवल मांस, मछली व अंडा व्यवसायियों को नागरपालिका अथवा ग्राम पंचायत की अनापत्ति अपलोड करना आवश्यक होगा।

About The Author