वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज का हुआ सम्मान

मीसा बंदियों का भी हुआ सम्मान

 इटारसी । नगर पालिका द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में  स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, ध्वजा रोहन के पश्चात परेड की सलामी मुख्य अतिथि पीयूष शर्मा,एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने ली । इस अवसर पर प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष- वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज और पत्रकार राहुल शरण का पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रशस्ति  पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,  एसडीएम,टी प्रतिक राव ,तहसीलदार सुनीता साहनी, सीएमओ रितु मेहरा सहित अनेक गढ़वाल नागरिक मौजूद थे।

इस पर अवसर पर स्टेडियम में शहर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए मार्च पास्ट की सलामी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं मुख्य अतिथि पीयूष शर्मा द्वारा ली गई। परेड में झांकियां भी शामिल की गई थी मीसा बंदियों  का जनतंत्र के प्रहरी के रूप में सम्मान किया गया, साथ ही शहर में विभिन्न संगठन के लोगों को विशिष्ट योगदान के लिए भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।

About The Author