26 जनवरी पर जनसंपर्क विभाग की विकास प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

नर्मदापुरम। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जिले के पर्यटन घाट पर आयोजित भारत पर्व में जिला जनसंपर्क कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। प्रदर्शनी शासन की योजनाओं एवं नागरिकों के हित में संसद द्वारा पारित किए गए 3 नए कानूनों पर केंद्रित रही। प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं एवं नए कानूनों को 58 पैनल्स पर चित्रित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रर्दशनी का बारीकी से अवलोकन किया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, एडीएम देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और गणमान्य नागरिकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भी नागरिकों के हित में संसद द्वारा पारित किए गए 3 नए कानूनों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई। जिसमें प्रदर्शनी वाहन का गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि, गणमान्य नागरिक एवं उपस्थित जनसमूह द्वारा अवलोकन किया गया।

About The Author