टेबल टेनिस का ख़िताब झाबुआ के मनोज पाठक और बेडमिंटन का बालाघाट के चन्दन विश्वकर्मा ने जीता

नर्मदापुरम जनजातीय कार्य विभाग की स्टॉफ की राज्य स्तरीय टेबल टेनिस और बैडमिंटन स्पर्धाएं नर्मदा पुरम में खेली गईं। संभागीय उपायुक्त कार्यालय के टेबल टेनिस हॉल मे झाबुआ के मनोज पाठक ने अपने ही जिले के साथी विजय शर्मा को फाइनल मे सीधे सेट्स मे 11-4,12-10  से हराकर कर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। तीसरे स्थान के मैच मे नर्मदापुरम जिले के अंकित सिंह ने अपने ही साथी कुंदन डसीला को 11-5,11- 6 से हराया। स्पर्धा की शुरुआत संभागीय उपायुक्त जेपी यादव और अंकित सिंह के बीच मैच से हुई जिसे अंकित सिंह ने कड़े मुकाबले मे 11-9,7-11,12-10 से विजय प्राप्त की। दूसरी और पंडित रामलाल शर्मा स्मृति कॉलेज के डालफिन बैडमिंटन अकादमी मे खेली गईं बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल मे बालाघाट के चन्दन विश्वकर्मा ने झाबुआ के राजू राठौर को कड़े मुक़ाबले मे 15-13, 6-15,15-13 को हराकर ख़िताब जीता। नर्मदापुरम के बीर बहादुर सिंह ने  अपने ही जिले के शालीन दास को 16-14,15-8से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में नर्मदापुरम जिले नर्मदापुरम जिले की अंजना साहू ने अपने ही जिले की 11-7,5-11,7-1. को पराजित कर ख़िताब जीता। तीसरे स्थान नर्मदापुरम की ही रमा शुक्ला रही। संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने पुरस्कार वितरित किये।

      स्पर्धाओं से चयनित खिलाड़ी 28 से 30 जनवरी को सागर मे आयोजित होने वाली 10 वीं स्कूल स्कूल एजुकेशन स्पोर्ट्स मीट मे हिस्सा लेंगी। टीम इस प्रकार हैं :- बैडमिंटन ( पुरुष ) -चन्दम विश्वकर्मा ( बालाघाट ), राजू राठौर (झाबुआ), बीर बहादुर सिंह, शालीन दास (नर्मदापुरम), महिला टीम :- रेखा पांचाल (मंदसौर), अंजना साहू, वंदना दिनकर, रमा शुक्ला (नर्मदापुरम), टेबल टेनिस टीम :- मनोज पाठक, विजय शर्मा (झाबुआ), अंकित सिंह, कुंदन सिंह डसीला(नर्मदापुरम) स्पर्धा का संचालन जय नारायण यादव,सुनील गौर, संदीप त्रिपाठी ने किया ।

About The Author