बैतूल। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड शाहपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान ग्राम पंचायत मूढ़ा के अंतर्गत ग्राम कोठा में चलाया गया, जहां स्थित एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक जल स्रोत झिरिया फाटक नाला की सफाई कर उसे पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य किया गया।
इस जनभागीदारी वाले अभियान में समाज कार्य के स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के विद्यार्थियों, परामर्शदाताओं तथा नवांकुर संस्थाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान का मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों की सफाई के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा देना एवं जनजागरूकता फैलाना था। सफाई कार्य के पूर्ण होने के पश्चात एक जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जल संरक्षण और संवर्धन के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। संगोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई, जिससे भावी पीढ़ी में जल के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मूढ़ा के पूर्व उपसरपंच, सुमन जन जागृति संस्था कोठा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिलपटी, जय गुरुदेव उत्थान संस्था, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी की उपस्थिति रही ।

