नर्मदापुरम। 14 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय नर्मदापुरम में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत, एसडीएम नर्मदापुरम श्री आशीष पांडे , सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, डिप्टी कलेक्टर नीता कोरी, निर्वाचन प्रेक्षक श्री कैलाश दुबे, स्वीप आइकॉन सुश्री सारिका घारू, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी बीएलओ, नवमतदाता उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री राजेश जैसवाल ने किया।
सीईओ एसएस रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया गया हैं। उन्होंने सभी को अपने दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था। मतदान के महत्व के प्रति भारत के नागरिकों को जागरूक करने और उन्हें लोकतंत्र में अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जिले में आज 1187 मतदान केंद्रों पर 14 वा मतदान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों का परिणाम रहा कि विधानसभा 2018 में जहां मतदान प्रतिशत 80.6 था वहीं विधानसभा 2023 में बढ़कर 83.80 मतदान प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन की भी सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत की गई कार्यवाही की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया गया की सिवनीमालवा के बीएलओ श्री राजेश यादव को आज भोपाल में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में स्वीप आइकॉन सुश्री सारिका घरों द्वारा निर्वाचन जागरूकता के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा कार्यक्रम में सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।