गणतंत्र दिवस समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल

नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय समारोह की फाइनल रिहर्सल बुधवार को की गई। जिसमें मुख्य अतिथि बने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई, वहीं अतिथियों द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। रिहर्सल के दौरान हर्ष फायरिंग, मार्च पास्ट, परेड कमांडो से अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त किया गया एवं स्कूली बच्चों ने पीटी एवं सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। सीईओ श्री रावत ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, एसडीओपी पराग सैनी, सीएमओ नवनीत पांडे, तहसीलदार श्री देवशंकर धुर्वे, जिला कमांडेंट राजेश जैन, रक्षित निरीक्षक विजय शंकर दबे, सीईओ हेमंत सूत्रकार उपस्थित रहें।

About The Author