पावरखेड़ा मछली पालन का किया शैक्षणिक भ्रमण

इटारसी । उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश पर प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा के निर्देशानुसार एवं प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य के मार्गदर्शन में बीएससी,बीकॉम, एवं बीए की छात्राओं ने पाठ्यक्रम के अनुसार मत्स्य बीज प्रक्षेत्र, पवारखेड़ा का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक श्रीमती कविता इवने ने मछली संवर्धन एवं एक्वाफोनिक्स तकनीक, मत्स्य बीज संबंधी जानकारी बताई। मछली प्रजनकों की छटाई, इंजेक्शन लगाना, मछली के अंडों व स्पान संबंधी, फ्राई का अवलोकन करना, मत्स्य बीज संवर्धन एवं नर्सरी, रियरिंग, बुडर्स तथा हेचरी का संचालन, पोखर के प्रकार, प्राकृतिक एवं कृत्रिम ब्रीडिंग की समस्त जानकारी छात्राओं को बताई  गई, साथ ही बताया कि विदेशी मछली पंगेसियस का भी यहाँ संवर्धन किया जा रहा है। डॉ. संजय ने मत्स्य पालन से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से मत्स्य पालन करने के लिए शासकीय योजना का लाभ लेकर अनुदान प्राप्त कर स्वयं का व्यवसाय स्थापित किया जाता हैं। वही छात्राओं द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु वृक्षारोपण करने की भी जानकारी दी गई ।

About The Author