भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कार्यालय आकर पार्टी पदाधिकारियों से की सौजन्य भेंट

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा गुरुवार को भाजपा कार्यालय आगमन हुआ। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि नेहा निजी कार्यक्रम में नर्मदापुरम पधारी थी। इस दौरान वह भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट करने कार्यालय पर पधारी। जिला कार्यालय में मीडिया प्रभारी अमित माहाला के द्वारा नेहा बग्गा को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर एवं मां नर्मदा का चित्र भेंट कर स्वागत किया। नेहा ने बताया कि मां नर्मदा से उनका असीम स्नेह हैं। मां नर्मदा जीवनदायिनी है साथ ही उन्होंने संगठन में मीडिया के कार्यो के महत्व के विषय में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने अलौकिक एवं दिव्य मंदिर में विराजेंगे क्योंकि राम हमारे इतिहास है, राम हमारे वर्तमान है, राम धर्म है और राम राष्ट्र है। इस दौरान संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, जिला संयोजक प्रशांत तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, उदित द्विवेदी, कविता राजपूत, अंकित उपाध्याय सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।  

About The Author