लोक अदालत में  न्यायालय में लंबित 166 प्रकरणों का हुआ निराकरण

इटारसी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश के पालनार्थ गाननीय प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्षा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम् के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति, इटारसी के तत्वावधान में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 (शनिवार) को व्यवहार न्यायालय, इटारसी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

नेशनल लोक अदालत का शुभांरभ प्रथम जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष हर्ष भदौरिया तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्जवल कर माल्यार्पन कर किया गया। शुभांरभ कार्यकम में द्वितीय जिला न्यायाधीश ललीत कुमार शा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती सुशीला वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कु० निधि मोदिता पिंटो, सूर्यपाल सिंह राठौर, श्रीमती पूजा भदौरिया, निखिल सिंघई, सुश्री पूर्वी राय अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष श्री संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन, अधिवक्तागण, एवंन्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

नेशनल लोक अदालत हेतु में प्रस्तुत प्रकरणों के निराकरण हेतु 08 खण्डपीठ का गठन किया गया। जिसमें न्यायालय में लंबित 166 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें लगभग 36048418/- के अवार्ड पारित किए गए। विभिन्न विभागों से संबंधित 200 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें लगभग 3979347/- रूपये की वसूली हुई। नेशनल लोक अदालत में 561 व्यक्ति लाभांवित हुए।

About The Author