इटारसी l जनता दुकानदार संघ द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा का स्वागत किया गया अभिनंदन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का भी स्वागत किया गया, अध्यक्ष श्री चौरे ने नगर की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर चर्चा करते हुए विधायक महोदय का अपार सहयोग एवं आशीर्वाद नगर की जनता को प्राप्त होता है, नगर की जनता से अर्धशतक का मेरा नाता है नगर की जनता का अपार स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है इटारसी शहर के लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए डॉक्टर साहब ने कहा कि मैं आपके सहयोग का आभारी हूं हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को पूरा करना है उनके सपनों को साकार करना है सबका साथ सबक विकास यही लक्ष्य साथ कर सब की सेवा करना है साथ ही जनता संगठन के व्यापारियों की समस्याओं का भी निराकरण बहुत जल्द किया जाएगा l स्वागत प्रताप सिंह सोखी अभय जैन मुन्नालाल जी जैन विकास जैन हाजी मुश्ताक अहमद खान अजय समैया भारत सिंह राजपूत कमल सोनी उत्तम शाह महेश गुरयानी विनित चौकसे महबूब खान सहित अनेको सदस्यों द्वारा किया गया! जय घोष के उपरांत अभी नंदन समारोह संपन्न हुआ आभार व्यक्त मुस्ताक अहमद खान ने किया l
Related Posts
सेठानी पर एसडीआरएफ जवान द्वारा 2 बालिकाओं को डूबने से बचाया गया
नर्मदापुरम/ इटारसी। नर्मदापुरम जिले के ग्राम पथरोट की दो बालिका अंजू (अर्चना) पिता विजय 17 वर्ष एवं रोशनी चौधरी पिता रिकी…
जुआ फंड पर पुलिस का छापा
13 जुआरियों पर पुलिस की कार्रवाई इटारसी-जिला पुलिस कप्तान.डॉ. गुरकरण सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ओर…
तीसरी बार मोदी सरकार बनाना है- विधायक डॉ शर्मा
इटारसी। शहर में दो स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुए। पहला कार्यक्रम पुरानी इटारसी में…