जुआ फंड पर पुलिस का छापा 

13 जुआरियों पर पुलिस की कार्रवाई 

इटारसी-जिला पुलिस कप्तान.डॉ. गुरकरण सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ओर एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव पंवार पथरौटा की टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कूकडी में जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जुआ पकड़ने टीम गठित की गई। टीम में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी पथरौटा संजीव पंवार के नेतृत्व में घटना स्थल ग्राम कूकडी के जंगल पहुंचकर घेराबंदी कर छापामारी की गयी।जहाँ पुलिस ने जुआ फड से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस द्वारा शेख सलमान पिता शेख समीम निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी ,तरूण पिता प्रेमनारायण रघुवंशी निवासी बानापुरा सिवनी मालवा ,राजकुमार पिता झुम्मकलाल चौरे निवासी गौची तरोंदा, संजय कुमार पिता मनोहरीलाल लोधी निवासी गाजनपुर थाना सिवनी मालवा , तौफीक पिता रफीक शाह निवासी नंदरवाडा , मदन राजपूत पिता आधार सिंह राजपूत निवासी माखन नगर बाबई , शम्भू दयाल मांडवी पिता दगरू मांडरी निवासी नंदरवाडा ,सचिन मालवीय पिता संतोष मालवीय निवासी राजीव नगर रसूलिया नर्मदापुरम ,संतोष पिता हरिशंकर लोवंशी निवासी नंदरवाडा , सादिक शाह पिता खालिक शाह निवासी नंदरवाडा , भोजराम चौहान निवासी माखन नदर , हकीम खान निवासी ग्राम कूकडी , शाहीद खान निवासी ग्राम नंदरवाडा थाना सिवनी मालवा को गिरफ्तार किया। इनके पास से 60,230 रूपये एवं तीन फोर व्हीलर वाहन करीब 10 लाख रूपये एवं तीन दो पहिया वाहन करीब 63 हजार रूपये कुल मशरूका 1123230 रूपये का जप्त किया गया। आरोपियो के विरूध्द पुलिस ने अपराध क्रमांक 133/24 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पथरौटा उनि संजीव पंवार, सउनि दुर्गेश मालवीय, सउनि रेखा मुनिया, सउनि चंद्रशेखर पाराशर, प्र.आर.309 दिनेश उइके, प्र.आर.385 प्रकाश परते, प्र.आर.312 विनोद लिखितकर, आर.894 टीटू मर्सकोले, 853 संदीप, 900 अनिल, 114 धीरज राठौर, 966 अनुज, 338 संजय कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author