इटारसी। शहर में दो स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुए। पहला कार्यक्रम पुरानी इटारसी में सनखेडा नाका माता मंदिर पर आयोजित हुआ तो दूसरा नगरपालिका परिषद भवन के नीचे। दोनों ही स्थानों पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा रहे। कार्यक्रमों में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में अपराधियों के मकान बनते हैं ,जो सिंधी कॉलोनी में एक बना है और हमारे भाजपा के समय में प्रधानमंत्री आवास योजना से बनते हैं। कांग्रेस तो भले आदमियों के मकान तोडती है, उन्होंने चौपाटी तोड दी, पुरानी इटारसी में वृद्ध महिलाओं का आश्रम तोड दिया, आचार्य नरेंद्र शास्त्री का मकान तोड दिया।
विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि विकसति भारत यानी, देश का विकास, सुविधाओं का विकास, हर घर में रोजगार, समस्या मुक्त भारत है। उन्होंने जनता से कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनाना है। क्योंकि यदि सिस्टम बिगड़ गया तो दिक्कत होती है। आपने हमें नगरपालिका दी, वह अध्यक्ष जी सुबह से ही काम पर निकल जाते हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार दी, अब तीसरी बार मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाना है।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में गांवों में रोड़ नहीं थी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के समय से यह ग्रामीण क्षेत्रों में रोड़ बनना शुरु हुईं। उन्होंने कहा कि सोनासांवरी, साकेत, बम्हनगांव में हमारी रिश्तेदारी है, वहां जब हम 1995 के पहले बरसात के समय जाते थे तो कीचड़ में पैदल चलकर जाना पडता था, इतनी कीचड़ होती थी। लोग बोलने लगे थे उन गांवों में लड़की मत देना नहीं तो रक्षाबंधन पर बहन को लेने कैसे जाएंगे। यह कांग्रेस के समय के हालात थे। गैस की टंकी लेने के लिए लाइन लगती थी, लेकिन टंकी नहीं मिलती थी। अब मोदी जी हमारी बहनों को निशुल्क गैस की टंकी दे रहे हैं। इसलिए हमे भाजपा की सरकार बनाना है। सभापति राकेश जाधव ने कहा विकसित भारत यानी, हर घर पक्का हो, सुरक्षा हो। आज यह देखने को मिल रहा है। इटारसी में कोई अपराधी हमारी बहन बेटियों की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। हमारे विधायक ने शहर को गुंडा मुक्त किया है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण सीएमओ ऋतु मेहरा ने दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डा नीरज जैन, सीएमओ ऋतु मेहरा, सभापति राकेश जाधव, पार्षद जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, देवेंद्र पटेल, राजकुमार बाबरिया, महामंत्री राहुल चौरे, गोविंद मेहतो सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
इस अवसर पर हितग्राहियों ने बताई अपनी कहानी-
इदारत हुसैन वार्ड 11 निवासी ने कहा कि वह कमला नेहरु पार्क के पास कपडे की दुकान लगाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। कहा उन्होंने प्रधानमंत्री पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना से पहले 10 हजार का लोन लिया, उसे वापस किया तो 20 हजार का लोन मिला। अब 50 हजार का लोन उन्हें मिला है। जिससे उनको व्यापार करने में बहुत मदद मिली है।
दिव्य ज्योति स्वसहायता समूह की सचिव सुनीता पटेल ने कहा कि हमारे समूह की बचत 5 से 6 लाख रुपये है। हम पीएम नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद अदा करना चाहती हूं, उन्होंने हमारे लिए योजना प्रारंभ की।