हरदा । सांदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अबगांव कलां में 1 से 13 मई तक चले समर कैम्प का समापन समारोह आज मंगलवार को विद्यालय में आयोजित हुआ। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने समर कैम्प में बच्चो ने बनाए हुए क्राफ्ट और ड्राइंग का प्रदर्शन किया। स्पोकन इंग्लिश में वार्तालाप और देश के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान की। म्यूजिक में सरगम वाद्य यंत्रों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के पालकगण भी मौजूद थे। संस्था के प्राचार्य श्री अजय पाराशर ने पालकों को प्रेरित किया कि समय समय पर बच्चो के प्रोत्साहन के लिए संस्था में उपस्थिति होते रहें। इस 13 दिवसीय समर कैम्प में कक्षा 3 से 12 वीं तक के 59 बच्चों ने भाग लिया इसमें शास्त्रीय संगीत, स्पोकन इंग्लिश और आर्ट एंड क्राफ्ट विधाओं को शामिल किया था। समर कैम्प में शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण सप्तक एकेडमी हरदा आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण रविप्रतापसिंह सोलंकी ने और स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण नितिन सोनी ने दिया।

