बैतूल। जिले के ग्राम राठीपुर निवासी कृषक महेंद्र पवार को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, जिससे उन्हें कृषि कार्य में आर्थिक संबल प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उन्हें वर्ष में 6 हजार की राशि तीन किस्तों में प्राप्त होती है। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा योजना के तहत 2 हजार की राशि उनके खाते में अंतरित की गई। कृषक महेंद्र पवार ने बताया कि प्राप्त राशि का उपयोग वे खेत में कार्य कर रहे मजदूरों को भुगतान करने और खाद-बीज की खरीदी में कर रहे हैं। इससे उन्हें खेती के दौरान आर्थिक दबाव से राहत मिली है और वे अधिक आत्मविश्वास के साथ कृषि कार्य कर पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी मिल रहा है। दोनों योजनाओं के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। कृषक पवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से किसानों को वास्तविक रूप से लाभ मिल रहा है और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है।

