इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (भोपाल) के सहयोग से पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर व्ही के सीरिया, डॉ पी के पगारे, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ अरविंद शर्मा ने मां सरस्वती के पूजन से किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय में बहुत ही प्रासंगिक है, आज हम आधुनिकता के दौर में पर्यावरण को ना ध्यान में रखकर विकास कार्य करते जा रहे हैं, जबकि हम अपनी छोटी-छोटी आदतों के बदलाव की वजह से पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। हम मौसमी शाक सब्जियों, मोटे अनाज को ग्रहण करें जिससे हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा एवं पर्यावरण की सुरक्षा भी होती रहेगी। बिजली बचाने, जल संरक्षण वन संरक्षण मृदा संरक्षण के लिए बहुत सारे व्यवहारिक आदतें हैं जिन्हें मनुष्य अपना कर पृथ्वी को प्रदूषित होने से रोकने में अपना सराहनीय योगदान दे सकतें है। हम संसाधनों के रीसायकल, रियुज, रिड्यूस सिद्धांत पर प्रकृति का संरक्षण कर सकते हैं एवं भारत सरकार द्वारा जारी लाइफ मिशन के अंतर्गत जो व्यवहारिक आदतें हैं उनमें बदलाव कर प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। डॉ व्ही के सरिया ने कहा कि पहले से वर्तमान समय में पर्यावरण में बहुत सारा परिवर्तन देखने को मिल रहा है, कार्बन उत्सर्जन वर्तमान समय में बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसमें प्रमुख रूप से उत्तरदायी कारण औद्योगिकरण, नगरीकरण, आधुनिकता एवं संसाधन का दुरुपयोग है, हमें इसे कम करने का प्रयास करना चाहिए। पूर्व प्राचार्य डॉक्टर पीके पगारे ने कहा कि वर्तमान समय में लोग प्रकृति के पास न रहकर प्रकृति से विमुख होते जा रहे हैं एवं संभववाद की विचारधारा का अनुसरण कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि वह प्रकृति को बदल सकते हैं जबकि सत्य यह है कि प्रकृति किसी को अपने ऊपर कभी हावी होने नहीं देती है इसलिए हम प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करें अन्यथा प्रकृति इसका दुष्परिणाम कुछ ही वर्षों में हमारे सामने प्रस्तुत कर देगी ।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया। सक्रिय मॉडल के निरीक्षण में निर्णायक के रूप में डॉ व्ही के सीरिया, डॉ पी के पगारे एवं डॉ रश्मि तिवारी ने मॉडल के बारे में विद्यार्थियों से जानकारी प्राप्त की। मॉडल प्रदर्शनी में रूफ हार्वेस्टिंग, ग्रीन हाउस, वॉटर प्यूरीफायर, जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट, ग्रीन इनवर्टर, गोबर गैस के प्रमुख मॉडल बनाए गए। इसके साथ ही साथ संसाधन के पुनः उपयोग सिद्धांत पर आधारित वॉटर कैन, कचरा प्रबंधन, बर्ड हाउस आदि सक्रिय मॉडल विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टर जैसे सेव अर्थ, सेव वाटर, सेव फॉरेस्ट आदि विषय पर पोस्टर बनाएं। मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम ओम सिंह, द्वितीय राजेश्वरी भाटी, एवं तृतीय आस्था गोस्वामी एवं भारतीय वैष्णव रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रदीप अहिरवार प्रथम, निकिता चौधरी द्वितीय एवं पंकज लोधी तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीष चौरे एवं आभार प्रदर्शन इको क्लब प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर डॉ ओपी शर्मा, डॉ कनक राज, डॉ सुसन मनोहर, डॉ अर्चना शर्मा, श्री संजीव कैथवास, डॉ के आर कोसे, डॉ जिनेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में भक्ति चौरे, सर्वश्रेष्ठ पटेल, अनीशा, नमामि दुबे, आयुषी डेविड, नीरज यादव, कुश जायसवाल, मयंक चौरे आदि ने सक्रिय सहभागिता किया।

