क्रय की गई भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज किए जाने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में 118 आवेदकों की सुनीं समस्याएं

बैतूल ।कलेक्टर नरेन्‍द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 118 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सबसे गंभीर मामला बैतूल मुख्यालय निवासी बुजुर्ग साहेबलाल हिंगवे का आया। जहां आवेदक ने क्रय भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कर उक्त भूखंड दिलाए जाने की मांग की। आवेदक ने बताया कि विक्रेता श्रीमति सरला पति शरद गोठी से 2000 वर्गफीट भूखण्ड पंजीकृत विक्रय पत्र के माध्यम से क्रय किया था। भूमि के सीमांकन रिपोर्ट में अन्य व्यक्ति का कब्जा होना संबंधित पटवारी द्वारा बताया गया। इस प्रकरण को कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने गंभीरता से लेते हुए बैतूल तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ एवं पटवारी को उक्त भूमि की जांच कर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनीं।

निजी स्कूल से टीसी दिलवाने की मांग

       जनसुनवाई में घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सलैया निवासी शिव प्रसाद मिश्रा ने आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैतूल मुख्यालय के सिविल लाइंस निवासी अजय चौलिया ने पुत्री कु.समृद्धि चौलिया की टीसी अग्रसेन स्कूल से दिलवाने के लिए आवेदन किया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल निवासी नरेंद्र ने आवेदन के माध्यम से जिला जेल के पीछे साईं मंदिर रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस देने के निर्देश दिए।

विनोबा वार्ड में नाले को बंद किए जाने की शिकायत

       जनसुनवाई में बैतूल के विनोबा वार्ड के रहवासियों ने आवेदन के माध्यम से शेषराज साहू द्वारा नाले को बंद किए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नगर पालिका के अधिकारियों को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। आमला तहसील निवासी राजकुमार नागले ने ट्यूबवेल की अनुमति दिए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पीएचई के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मिलानपुर के परसोडी खुर्द निवासी बलदेव धुर्वे ने पीएम आवास योजना का लाभ दिए जाने के लिए आवेदन दिया।  प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद पंचायत सीईओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *