एक जिला एक औषधि उत्पाद के तहत अश्वगंधा खंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन

बैतूल। जिला आयुष अधिकारी डॉ.विमल गढ़वाल के निर्देश अनुसार देवारान्य योजना अंतर्गत ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ.विजय ऊईके द्वारा ग्राम सिंगनामा पिपरिया ब्लॉक में एक जिला एक औषधि उत्पाद संबंधित अश्वगंधा खंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सिंघनामा सरपंच श्री प्रदीप बरकड़े, सचिव विनोद ठाकुर उपस्थित थे। एक जिला एक औषधि उत्पाद संबंधित अश्वगंधा खंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद की ओर लोगों को जागरूक करना एवं अश्वगंधा को व्यावसायिक स्तर पर लाभ की खेती से किसानों को लाभान्वित करवाना है।

       प्रशिक्षण में अश्वगंधा खेती विशेषज्ञ श्री सुशील कुमार भार्गव  ने अश्वगंधा पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अश्वगंधा के लिए खेत की तैयारी, बीज का चयन, उपचार, अच्छी पैदावार के लिए उपाय के साथ ही पानी को समय-समय पर देना, नींदई -गुड़ाई एवं हार्वेस्टिंग सभी की जानकारी दी। ग्राम विकास उद्यानिकी अधिकारी पिपरिया ब्लॉक से श्री हरीश पटेल द्वारा अश्वगंधा के लिए उपयुक्त जलवायु की जानकारी दी। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी मटकुली डॉ.पूजा वासुरे द्वारा इसके औषधीय गुण के बारे में बताया गया और उसके दैनिक उपयोगिता की जानकारी दी। डॉ.विजय ऊईके आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सह देवारण्य योजना नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सांडिया डॉ.भावना साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोविंद वानखेड़े, आयुष विभाग की टीम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *