नर्मदापुरम नगर का सघन भ्रमण कर कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बुधवार को नर्मदापुरम नगर का सघन भ्रमण किया। उनके द्वारा विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने नेहरू पार्क, बस स्टैंड एवं सेठानी घाट स्थित रैन बसेरे, सेठानी घाट और सीवरेज लाइन के कामों का निरीक्षण किया। साथ ही नर्मदा जयंती की तैयारियों का भी जायजा लिया। कलेक्टर सुश्री मीना सबसे पहले नेहरू पार्क पहुंची, उन्होंने यहां लाइब्रेरी एवं व्यायाम शाला का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सीएमओ नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि पार्क में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं व्यायामशाला में पुरानी मशीनों को हटाकर नई मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जाए।
कलेक्टर सुश्री मीना ने बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा में निरीक्षण के दौरान पलंग की चादरों को पलट कर देखा। उन्होंने गंदी चादरों को तुरंत बदलने के लिए सीएमओ नर्मदापुरम को निर्देशित किया। साथ ही धुलाई की भी उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि रेन बसेरा के महिला कक्ष में महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएं। कक्ष में महिला प्रतिनिधि तैनात करें। साथ ही यहां बिजली, पानी, साफ सफाई एवं रोशनी आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त रहें। जिससे की यहां रुकने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इस दौरान सुश्री मीना ने रेन बसेरा में ठहरे हुए यात्रियों से भी रेन बसेरा मैं मिलने वाली व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होंने बस स्टैंड पर दीनदयाल रसोई का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता देखी और दीनदयाल रसोई का बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा सेठानी घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहां संचालित रैन बसेरा में भी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा वासियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सेठानी घाट पर बोट से नर्मदा तट के सभी घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा जयंती की सभी तैयारियां समयसीमा में पूर्ण कराएं। जिन घाटों पर सफाई व्यवस्था पुख्ता नहीं है वहां एक से ज्यादा शिफ्ट में सफाई कर्मचारी की तैनाती कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
इसके बाद कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा जुमेराती / राजा मोहल्ला क्षेत्र में पहुंचकर सीवरेज लाइन के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पाइपलाइन डालने के बाद सड़क रेस्टोरेशन का कार्य तुरंत पूर्ण किया जाए जिससे कि आवागमन बाधित न हो एवं संबंधित क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों को भी कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि रहवासी इलाकों का सीमांकन कर अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही भी की जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीम आशीष पांडे, सीएमओ नर्मदापुरम नवनीत पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ गुर्जर, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री राजेश जैन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।