बैतूल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य विभाग बैतूल द्वारा खसरा जागरूकता पर रील बनाओ प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया। सीएमएचओ डॉ रविकांत उइके ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को विस्तार से खसरा रोग एवं टीकाकरण की जानकारी दी गई तथा उनकी भ्रांतियों का निवारण किया गया।
सीएमएचओ डॉ.उइके ने बताया कि खसरा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य खसरा जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना और खसरा टीकाकरण के कवरेज को अधिकतम करना है। शासन द्वारा वर्ष 2026 तक मीजल्स रूबेला (एमआर) निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हम सबको मिलजुल कर खसरा रोग के टीकाकरण के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है और बैतूल को खसरा मुक्त बनाना है।
खसरा रोग को जड़ से मिटाने के लिए आमजन को जागरूक होना अति आवश्यक
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रांजल उपाध्याय ने बताया कि खसरा रोग को अभी भी देवी प्रकोप के रूप में समाज में मान्यता दी जाती है, जबकि वैक्सीन रोधक 12 बीमारियों में सर्वाधिक जानलेवा घातक एवं तेजी से फैलने वाली यह वायरस की बीमारी है। 9 से 12 माह पर पहला एवं 16 से 24 माह पर दूसरा एमआर का टीकाकरण करवाकर बच्चों को सुरक्षित किया जा सकता है। जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा बताया गया कि खसरा रोग को जड़ से मिटाने के लिये आमजन को जागरूक होना अति-आवश्यक है। समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रति मंगलवार व शुक्रवार को निःशुल्क टीकाकरण किया जाता है।
रील बनाओ प्रतियोगिता में 34 प्रविष्टियां दर्ज की गईं जिसमें कुमारी तनिष्का धुर्वे कक्षा 8वीं पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल प्रथम, श्री वैभव उघड़े, श्री नैनिश हिरानी एवं दल कक्षा 7वीं आरडीपीएस बैतूल द्वितीय, कुमारी वाणी सूर्यवंशी कक्षा 8वीं पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल तृतीय स्थान पर रहीं।
सांत्वना पुरूस्कार कु.अनुष्का नागले कक्षा 9वीं द्रोणा पब्लिक स्कूल बैतूल, कु.तनिष्का मेहरा कक्षा 11वीं सर्वोदय हायर सेकेण्डरी स्कूल बैतूल, श्री श्रेयांश प्रजापति कक्षा 10वीं पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल, कुमारी वैष्णवी जनोरिया कक्षा 12वीं शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बैतूल, कुमारी प्रार्ची बर्डे कक्षा 6वीं पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल, कुमारी तितिक्षा साहनी कक्षा 6वीं एलएफएस स्कूल बैतूल, कुमारी विजयलक्ष्मी बिहारे कक्षा 8वीं पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल, कुमारी वैष्णवीं नरवरे कक्षा 8वीं पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल, पार्थ माकोड़े कक्षा 6वीं आरडीपीएस बैतूल, आराध्य यादव कक्षा 6वीं आरडीपीएस बैतूल को प्रदान किये गये।
रील्स के निर्णायक जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रांजल उपाध्याय रहे। कार्यक्रम उप जिला मीडिया अधिकारी महेशराम गुबरेले, प्रभारी जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला, प्रभारी परिवार कल्याण शाखा भगत सिंह उइके, पुरस्कृत छात्र-छात्रा एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

