हरदा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत जल स्रोतों के गहरीकरण एवं जीर्णाेद्धार जैसे कार्य किए जा रहे है। शुक्रवार को कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत हरदा शहर के वार्ड क्र. 35 ऊड़ा में कालू बाबा परिसर में स्थित प्राचीन बावड़ी में चल रहे जीर्णाेद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएमओ श्री कमलेश पाटीदार, पार्षद श्री सुनील गीते सहित जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पाटीदार को निर्माण कार्य को वर्षा शुरू होने से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचीन बावड़ी का इतिहास एक बोर्ड पर लिखवाने के लिए भी सी एम ओ से कहा ताकि जनसामान्य बावड़ी के महत्व से परिचित हो सके। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।

