बैतूल।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद आमला द्वारा ग्राम पंचायत नरेरा, विकासखंड आमला, जिला बैतूल में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गांव के प्राचीन तालाब का गहरीकरण एवं तालाब की सफाई की गई। साथ ही ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक जल संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें जल संरक्षण के महत्व पर सभी ने जल स्रोतों के संरक्षण, पुनर्भरण और स्वच्छता को लेकर अपने विचार साझा किए गए। संगोष्ठी के दौरान तालाब के जल को 12 महीने स्वच्छ एवं संरक्षित बनाए रखने के लिए एक कार्य योजना भी बनाई गई।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था मां रेणुका पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष,सरपंच प्रतिनिधि श्री घनश्याम यादव, नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, उपसरपंच, जनपद सदस्य,रोजगार सहायक सहित परामर्शदाता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक रूप से जल संरक्षण के प्रति सजग रहने तथा प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग हेतु संकल्प लिया।

