कार्यालयीन व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम।कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने आज कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थित योजना सांख्यिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, अधीक्षक शाखा, लोकसेवा प्रबंधन, एनआईसी, ई गवर्नेंस, खनिज, स्थापना शाखा, नाजिर शाखा, अपर कलेक्टर न्यायालय और स्टेनो कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालयीन व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।