अवैध उत्खनन के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही जारी

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। खनिज विभाग द्वारा 25 अप्रैल 2025 को ग्रीन पार्क ढाबा नर्मदापुरम के पास से 04 डम्पर क्रमांक-एमपी04जेडएस2858, डम्पर क्रमांक-एमपी04जव1904, डम्पर क्रमांक-एमपी04ज़्क3694 एवं डम्पर क्रमांक-आरजे17जीबी2149 को रेत खनिज के ओव्हरलोड अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने पर जप्त कर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कार्यालय नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया।

उक्त कार्यवाही में श्रीमती नीता कोरी, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) नर्मदापुरम, श्री दिवेश मरकाम, जिला खनि अधिकारी, श्री देव शंकर धुर्वे, तहसीलदार नर्मदापुरम, श्री कृष्णकांत सिंह परस्ते, प्र० खनि निरीक्षक, हेमन्त राज, खनिज सिपाही एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।

उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *