जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मासोद तालाब पर श्रमदान और स्वच्छता अभियान संपन्न

बैतूल। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आव्हान पर जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद प्रभातपट्टन अंतर्गत ग्राम पंचायत मासोद स्थित पौराणिक नल-दमयंती तालाब पर श्रमदान एवं सफाई कार्य किया गया।

       जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी की उपस्थिति में आयोजित इस अभियान में तालाब घाट की सफाई की गई तथा पत्थर और कचरा हटाकर तालाब को स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा बरोडे के मार्गदर्शन में हुआ। आगामी जून माह में तालाब किनारे वृक्षारोपण की योजना भी तैयार की गई है। इसके साथ ही जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सहभागियों को जल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनने और संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस पुण्य कार्य में प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स, नवांकुर सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय सहभागिता रही, जो सामूहिक प्रयासों की एक उत्कृष्ट मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *