योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ वास्तविक रूप से आमजनों को प्राप्त हो
नर्मदापुरम। हितग्राहीमूलक योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ वास्तविक रूप से आमजनों को प्राप्त हो। सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से अपने कार्यों को करें। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दिए। नवागत कलेक्टर सुश्री मीना ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय और सामंजस्य से टीम वर्क के तरह काम करें। आगामी दिनों में विभागवार बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
एसडीएम अपने क्षेत्र में पेट्रोल स्टॉक की सतत निगरानी करें
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने सबसे पहले ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल की सभी एसडीएम से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए हड़ताल के चलते पेट्रोलियम उत्पाद सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं की आपूर्ति बाधित न हो। जिले में चिंता की स्थित नहीं है। भोपाल, जबलपुर और इटारसी डिपो से आने वाले पेट्रोल डीजल की सुचारू रूप से आपूर्ति की जा रही हैं। सुनिश्चित करें कि पेट्रोल पंप से रिजर्व स्टॉक की आपूर्ति आवश्यक सेवाओं के लिए ही किया जाएं। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के पेट्रोल पम्प स्टॉक की सतत निगरानी करें। कालाबाजारी की स्थिति निर्मित न हो। पेट्रोल पम्प संचालक, ट्रांसपोर्टर्स और ड्राइवर्स के साथ बैठक करें और उन्हें व्यवस्थाएं बनाएं रखने के लिए निर्देशित किया जाए। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखें। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में कुल 126 पम्प हैं, जिनमें बकानिया भोपाल, रिलायंस भोपाल, इटारसी डिपो से लगातार आपूर्ति की जा रही हैं। नर्मदापुरम शहर में 14 पेट्रोल पम्प में से 6 चालू हैं। शेष पेट्रोल पंप में भी आपूर्ति निरंतर जारी हैं ।
संकल्प यात्रा का क्रियान्वयन पूरी तत्परता से किया जाए
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जनपद और निकायवार समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ , सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संकल्प यात्रा कार्यक्रम सरकार का महत्वपूर्ण अभियान हैं। अभियान का क्रियान्वयन पूरी तत्परता के साथ कराएं। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में व्यवस्थित ढंग से हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित करें। ताकि आंकड़ों में नहीं वास्तव में पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो। नगरीय क्षेत्रों में समानांतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने रोजगारमूलक योजनाओं और बीमा संबंधी योजनाओं के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत और वितरण कराने के निर्देश एलडीएम को दिए।
धान उपार्जन की सतत मॉनिटरिंग करें
धान उपार्जन की समीक्षा कर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में प्रतिदिन धान खरीदी की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम खरीदी केंद्रों का भी सतत निरीक्षण करें। किसानों और किसान संगठनों से संपर्क में रहे। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उनका त्वरित निराकरण कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।