मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविरों में आयुष्मान कार्ड का किया वितरण

बैतूल। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसम्बर 2024 को चिचोली विकासखंड के दूधिया गांव में 5 आयुष्मान कार्ड एवं 2 सिकलसेल कार्ड, आठनेर के ग्राम पंचायत केलबेहरा 3 आयुष्मान कार्ड, स्पुटम कलेक्शन 31, मुलताई के ग्राम पौनी में 2 आयुष्मान वितरित किए गए। सभी विकासखंड एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में उपस्थित जनसमुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

About The Author