जिले के सभी बूथों पर सुनी गई मन की बात  

 नर्मदापुरम । प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 108 वें प्रसारण को जिले के सभी बूथों पर सुना गया। भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने बताया नये साल की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री जी का आत्मीय संबोधन सभी को उत्साहित एवं जागरूक करने वाला है। प्रधानमंत्री जी ने मां की बात में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा हमें पंच प्राणों का ध्यान रखते हुए भारत के विकास के लिए निरंतर जुटे रहना है | इस संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की और विशेषज्ञों ने अपना ज्ञान एवं अनुभव साझा कर स्वस्थ भारत के संकल्प को नई शक्ति दी है।
उन्होंने मैं सभी प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूँ कि अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्‍यान रखें एवं प्रधानमंत्री जी के “फिट इंडिया” के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।  भाजपा कार्यालय मंत्री मन की बात जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित ने बताया प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम हम सभी के लिए प्रेरणा का सूत्र होता है। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला ने दी।

4 Attachments • Scanned by Gmail

About The Author