बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में 15 मई को खंड विस्तार प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एफआरएचएस इंडिया संस्था की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण प्रदाय करते हुए संस्था की जानकारी दी गई। सीएमएचओ डॉ राजेश परिहार द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए महिला एवं पुरूष नसबंदी शल्य चिकित्सा उपलब्धि की ब्लॉकवार समीक्षा की गई। प्रशिक्षणार्थियों को वर्ष 2025-26 के परिवार कल्याण लक्ष्य के संबंध में उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएम डॉ विनोद शाक्य , उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, जिला एमएण्डईओ अधिकारी मनोज चढ़़ोकार, परिवार कल्याण शाखा प्रभारी भगतसिंह उइके, एफआरएचएस इंडिया के कोआर्डिनेटर सुरेश वर्मा, एफआरएचएस इंडिया जिला प्रबंधक योगेश पवार, नर्सिग सुपरवाईजर सुरेश बागद्रे एवं जिले के सभी 10 विकासखंडों से खंड विस्तार प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

