शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित

बैतूल । युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर प्रदेश की नई सोच और चेतना को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से युवा संगम के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि वसंत बाबा माकोड़े, जिला उद्योग के महा प्रबंधक रोहित डाबर, नोडल प्राचार्य केशव सातपुते एवं संस्था प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्री माकोड़े ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आगे लाने के लिये किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार की दृष्टि से वैश्विक स्तर पर भारत की युवा शक्ति अपना दमखम दिखाने के लिये तैयार है, यही कारण है कि पुरे विश्व से भारत मे व्यापक विनिवेश प्राप्त हो रहा है और नई-नई कम्पनियों का आगमन हो रहा है। महाप्रबंधक रोहित डाबर ने उपस्थित युवा शक्ति से आग्रह किया कि होमसिकनेस को तिलांजलि दे एवं उपलब्ध रोजगार को प्राप्त कर अच्छी शुरूआत करें। उन्होंने स्वरोजगार को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना जैसी योजनाओं में आसानी से ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम स्थापित किया जा सकता है।

       जिला टीपीओ रूपेश ठाकरे एवं संस्था टीपीओ विवेक दायमा ने बताया कि रोजगार मेले में 779 ऑनलाइन पंजीयन हुए जिनमें से 414 आकांक्षी युवक-युवती उपस्थित हुई। इस दौरान 322 आवेदकों का प्राथमिक चयन हुआ है। जिसमें 12 आवेदकों का चयन अप्रेन्टिसशिप के लिये हुआ है। वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड बुदनी के प्रतिनिधि अजय मालवीय ने बताया कि चयनित 24 युवक-युवतियों का प्रथम दल दिनांक 21 अप्रैल 2025 को महिला आईटीआई बैतूल से कम्पनी के खर्च पर ज्वाईन करने के लिए बुदनी रवाना किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *