खामापुर गांव में नरवाई प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग नरवाई प्रबंधन के लिए शुक्रवार को भीमपुर विकासखंड के ग्राम खामापुर में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के समस्त किसान बंधु उपस्थित रहे, प्रशिक्षण के लिए कृषि अभियांत्रिकी से डॉ. प्रमोद कुमार मीणा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भीमपुर प्रभु कुमार वटके एवं बैंक संबंधी जानकारी के लिए सेंट्रल बैंक आफ इंडिया भीमपुर के शाखा प्रबंधक दीपक वर्मा एवं ग्राम पंचायत सरपंच शैलेंद्र पंद्राम, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के तकनीकी शाखा प्रभारी इन्द्रभानसिंह, श्री तकनीकी सहायक तुषार राठौर,  प्रवीण विश्वकर्मा एवं कृषि विभाग से कृषि विस्तार अधिकारी संध्या खन्ना, नितिन यादव एवं दिनेश चौहान उपस्थित रहे, तकनीकी सत्र में कृषकों को नरवाई प्रबंधन के विभिन्न तरीके के बारे में बताया एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं सॉइल हेल्थ कार्ड एवं स्ट्रा मैनेजमेंट की जानकारी दी गई, इसके साथ ही नरवाई प्रबंधन के कृषि यंत्र सुपर सीडर पर जैसे नवीन तकनीक के प्रयोग की जानकारी दी गई साथ ही कृषि अभियांत्रिकी द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध विभिन्न कृषि यंत्र जैसे सुपर सीडर, हैप्पी सीडर एवं रोटावेटर, प्लाउ आदि के द्वारा प्रबंधन हेतु इनकी सब्सिडी की जानकारी दी गई साथ ही ग्राम पंचायत के बिरसा मुंडा फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के संचालक मनीराम उईके द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की गई जिसमें शासन द्वारा अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाना है। उनके कस्टम हायरिंग सेंटर में स्ट्रा रीपर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, सीड कम फर्टिलाइजर, रीपर कम बाइंडर एवं ट्रैक्टर उपलब्ध है। जिनकी किसानों के बीच जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *